देश की ख़बरें


Saturday, 29 March 2025
ISRO की बड़ी उड़ान, भारत के सबसे भारी रॉकेट के लिए दमदार इंजन का परीक्षण सफल

Saturday, 29 March 2025
'सऊदी से लेकर पाकिस्तान तक...' हर जगह PM मोदी की कूटनीति ने दिखाया दम, 10,000 से ज्यादा भारतीय विदेशों की जेलों से रिहा
संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) ने ईद से पहले भारत के हित में बड़ा कदम उठाया है. यूएई सरकार ने 500 भारतीय कैदियों को माफ कर दिया है, जिससे विदेशों में ऐसे भारतीय नागरिकों की संख्या 10,000 से अधिक हो गई है. सूत्रों का कहना है कि यह “कार्रवाई में कूटनीति” है क्योंकि यह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सरकार के सक्रिय और निरंतर कूटनीतिक प्रयासों का ही नतीजा है.

Saturday, 29 March 2025
छत्तीसगढ़ः सुकमा में सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच एनकाउंटर, 16 नक्सली ढेर
छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले में शनिवार को सुरक्षाकर्मियों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हुई. एक अधिकारी ने बताया कि मुठभेड़ केरलापाल थाना क्षेत्र के अंतर्गत एक जंगल में हुई. इस एनकाउंटर में 16 नक्सली ढेर हो गए. सुकमा पुलिस स्टेशन की सीमा के अंतर्गत केरलापाल इलाके में नक्सलियों की मौजूदगी के बारे में विशेष खुफिया जानकारी के आधार पर यह अभियान शुरू किया गया था.

Saturday, 29 March 2025
'टेंट, स्लीपिंग बैग, कंबल और तैयार भोजन...', भारत ने भूकंप प्रभावित म्यांमार को भेजी 15 टन की सहायता
भारतीय वायुसेना का एक C17 विमान शनिवार सुबह करीब 4 बजे गाजियाबाद के हिंडन एयरफोर्स स्टेशन से म्यांमार के लिए रवाना हुआ. विदेश मंत्री एस जयशंकर ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट में बताया कि विमान में टेंट, स्लीपिंग बैग, कंबल, रेडी-टू-ईट मील, वाटर प्यूरीफायर, हाइजीन किट, सोलर लैंप और जेनरेटर सेट जैसी जरूरी चीजें हैं. बता दें कि भूकंप के झटके चीन के युन्नान प्रांत, बांग्लादेश के ढाका और चटगांव तथा भारत के कोलकाता और इम्फाल में भी महसूस किए गए.

Saturday, 29 March 2025
सेना के अधिकारी ने शादी का झांसा देकर महिला कांस्टेबल के साथ बनाए संबंध, मुंह खोलने पर दी जान से मारने की धमकी
पुलिस ने बताया कि उत्तराखंड के हल्द्वानी में वर्तमान में तैनात लेफ्टिनेंट कर्नल वरुण प्रताप सिंह 48 पर 42 वर्षीय पीड़िता की शिकायत पर गुरुवार को भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) की धारा 69 (धोखे से या शादी का झूठा वादा करके यौन संबंध बनाना) और 351 (2) (आपराधिक धमकी) के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है. बता दें कि पीड़ित महिला कांस्टेबल ने आरोप लगाया कि उसकी पहली मुलाकात 2012 में हुई थी.

Saturday, 29 March 2025
'पीएम मोदी बहुत स्मार्ट व्यक्ति और मेरे अच्छे दोस्त' राष्ट्रपति ट्रंप ने एक बार फिर की दिल खोलकर तारीफ, लेकिन टैरिफ पर क्या बोले?
ट्रंप ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी हाल ही में यहां आए थे और हम हमेशा से बहुत अच्छे दोस्त रहे हैं. अमेरिकी राष्ट्रपति ने कहा कि भारत दुनिया में सबसे ज्यादा टैरिफ लगाने वाले देशों में से एक है. वे बहुत होशियार हैं. वह बहुत होशियार व्यक्ति हैं और मेरे बहुत अच्छे दोस्त हैं. हमारी बातचीत बहुत अच्छी रही. मुझे लगता है कि भारत और हमारे देश के बीच सब कुछ बहुत बढ़िया रहेगा और मैं कहना चाहता हूं कि आपके पास एक बेहतरीन प्रधानमंत्री है.

Saturday, 29 March 2025
Weather Update: दिल्ली-NCR में तेज हवाओं ने दिलाई गर्मी से राहत, जानें आने वाले दिनों में कैसा रहेगा मौसम
Weather Update: दिल्ली और एनसीआर के लोगों को तेज हवाओं ने भीषण गर्मी से राहत दी है. बीते तीन दिनों में अधिकतम तापमान में छह डिग्री की गिरावट दर्ज की गई, जिससे मौसम कुछ सुहावना हो गया है. हालांकि, मौसम विभाग के अनुसार, यह राहत ज्यादा दिनों तक नहीं टिकेगी. अगले हफ्ते तापमान के फिर से बढ़ने की संभावना है.

Saturday, 29 March 2025
फ्लैट के अंदर से आ रही थी बदबू, पुलिस ने दरवाजा खोलकर देखा तो उड़ गए होश, बैड में मिला महिला का शव
पुलिस ने बताया कि विवेक विहार पुलिस थाने में एक कॉल आई थी, जिसमें बताया गया था कि इलाके में स्थित डीडीए फ्लैट से बदबू आ रही है. डीसीपी शहादरा प्रशांत गौतम ने बताया कि जब पुलिस मौके पर पहुंची तो उन्होंने घर को बाहर से बंद पाया और पिछले दरवाजे के पास खून के निशान मिले. एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि ऐसा प्रतीत होता है कि उसकी हत्या दो-तीन दिन पहले की गई है.

Saturday, 29 March 2025
अब पाक और चीन बॉर्डर पर होगी 'प्रचंड' उड़ान, सरकार ने 156 स्वदेशी लड़ाकू हेलीकॉप्टर की खरीद को दी मंजूरी
रक्षा अधिकारियों ने बताया कि यह हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड (एचएएल) के लिए अब तक का सबसे बड़ा ऑर्डर होगा और हेलीकॉप्टरों का निर्माण कर्नाटक के बेंगलुरु और तुमकुर स्थित उनके प्लांट्स में किया जाएगा. 156 हेलिकॉप्टरों को भारतीय सेना (90) और भारतीय वायु सेना के बीच चीन और पाकिस्तान की सीमाओं पर तैनात किए जाएंगे और यह देश के भीतर रोजगार सृजन और एयरोस्पेस के विस्तार की दिशा में एक बड़ा कदम है. अक्टूबर 2022 में औपचारिक रूप से भारतीय वायुसेना में शामिल किए जाने वाले प्रचंड हेलीकॉप्टरों को भारत की हवाई युद्ध क्षमताओं के लिए एक गेम-चेंजर के रूप में देखा जा रहा है.

Friday, 28 March 2025
Disha Salian Case: पिता का अफेयर, दिशा सालियान केस में नया एंगल, जानें पूरा मामला
दिशा सालियान केस में एक नया एंगल सामने आया है. दिशा के पिता सतीश सालियान द्वारा इस मामले को लेकर हाईकोर्ट में याचिका दायर करने के बाद यह मामला फिर से सुर्खियों में आ गया है. इस मामले में आदित्य ठाकरे आरोपी हैं.

Friday, 28 March 2025
रेप केस में सजा काट रहे आसाराम को हाईकोर्ट से मिली जमानत, 3 महीने तक जेल से रहेंगे बाहर
आसाराम को अब 30 जून 2025 तक जेल से बाहर रहने की अनुमति मिल गई है. यह जमानत मेडिकल कारणों से दी गई है, जिसका मतलब है कि वह अपने इलाज के लिए बाहर रह सकेंगे. आसाराम 2013 से जेल में बंद हैं और उनके खिलाफ यौन शोषण के कई मामले दर्ज हैं.

Friday, 28 March 2025
केंद्र ने दी मंजूरी, 1 अप्रैल से बढ़ जाएंगी डायबिटीज, बुखार, एलर्जी की दवाओं की कीमतें
अगले महीने से दवाइयों के दाम बढ़ने जा रहे हैं. इनमें से कई का उपयोग मधुमेह, बुखार और एलर्जी जैसी सामान्य बीमारियों में किया जाता है. जबकि कुछ दवाओं का उपयोग दर्द निवारक के रूप में किया जाता है. इन दवाओं की कीमतों में वृद्धि का कारण कच्चे माल की बढ़ती लागत को बताया जा रहा है.

Friday, 28 March 2025
'हिंदू बंगाली का अस्तित्व खतरे में', बीजेपी कार्यक्रम में बोले मिथुन चक्रवर्ती
पश्चिम बंगाल में बीजेपी ने हाल के वर्षों में अपनी स्थिति मजबूत की है, लेकिन तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) अभी भी राज्य में मजबूत बनी हुई है. मिथुन चक्रवर्ती का बयान बीजेपी की चुनावी रणनीति का हिस्सा माना जा रहा है, जिसमें उनका लक्ष्य हिंदू वोटरों को एकजुट करना है. यह बयान बीजेपी के लिए हिंदू बंगाली समुदाय को अपने पक्ष में लाने की कोशिश के रूप में देखा जा रहा है.

Friday, 28 March 2025
भारत और रूस की नौसेना समुद्र में करेगी अभ्यास, 14वें संस्करण के लिए तैयार 'इंद्र'
भारत और रूस के बीच 28 मार्च से 2 अप्रैल 2025 तक चेन्नई के समुद्र तट पर 4वीं द्विपक्षीय नौसैनिक अभ्यास "इंद्र" का आयोजन किया जा रहा है. यह अभ्यास समुद्री सहयोग का प्रतीक बन चुका है, जो दोनों देशों की नौसेनाओं के बीच सामरिक तालमेल और संचालन क्षमता को बढ़ाने की प्रतिबद्धता को प्रदर्शित करता है.